mor36garh-logo

40वी सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाज प्रतियोगिता कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर।     रायपुर के साइंस कालेज मैदान में शुक्रवार से 40वीं एनटीपीसी तीरंदाजी सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता की शुरुआत होने जा रही है।राष्ट्रिय तीरंदाजी कार्यक्रम में  मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल पहुंचे है ।

40वी सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाज प्रतियोगिता का शुरुआत आज से,साइंस कॉलेज मैदान में हो रहा राष्ट्रिय तीरंदाजी प्रतियोगिता । बता दे 32 राज्यों से 600 से अधिक खिलाड़ी पहुंचे हैं रायपुर वहीं  4 जनवरी से 12 तक चलेगा राष्ट्रिय तीरंदाजी प्रयोगिता ।

गुरुवार को खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर अभ्यास किया

स्पर्धा से पहले गुरुवार को खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर अभ्यास किया। सटीक सिशाना साधने के लिए घंटों धूप में पसीना बहाया। तीन वर्गों में प्रतियोगिता होगी। पहले रिकब वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें खिलाड़ी 60 मीटर की दूरी से निशान साधेंगे। इसके बाद कंपाउंड राउंड में 50 मीटर और इंडियन राउंड में तीरंदाज 30 व 20 मीटर की दूरी से निशाना लगाएंगे। कुल 44 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिभागी अपनी दावेदारी पेश करेंगे। समापन और कंपाउंड वर्ग के पुरस्कार वितरण का आयोजन नौ जनवरी को होगा। इसके मुख्य अतिथि राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे।

Mor36garh

Mor36garh

Related News