mor36garh-logo

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बीजेपी की राज में बढ़ा क्राइम वाले कांग्रेस के बयान पर किया पलटवार कहा –

रायपुर।     छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने बताया कि विष्णु देव सरकार का स्पष्ट मानना हैं कि संविधान के आधार पर सरकार चलें. प्रदेश में कानून का राज हो, किसी व्यक्ति विशेष का राज न हो. कानून किसी की जेब में न हो. पहले ऐसा हुआ है, उन सबका उपचार किया जाएगा, निराकरण किया जाएगा. कानून का राज स्थापित हो ये बहुत ही ज्यादा ज़रूरी हैं इसी दिशा पर काम होगा.

कांग्रेस का आरोप बीजेपी की राज में बढ़ा क्राइम

कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी के राज में क्राइम बढ़ रहा है. इस पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 15 दिन की सरकार का ऐसा आंकलन नहीं किया जाता. प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कहा विजय शर्मा बोले कि छत्तीसगढ़ में नशा बढ़ा है. 13,15 साल के बच्चे इंजेक्शन से नशा करते हैं. ये सब हर हाल में समाप्त होना चाहिए.

नए साल में कानून व्यवस्था

प्रदेश में नए साल में कानून व्यवस्था को लेकर बोले कि हर दिन मेहनत और चुनौती का दिन हैं. अगले साल भी चुनौतियां होंगी. आने वाला समय प्रदेश के लिए अच्छा हो, कानून का राज हो, नौजवान किसी और दिशा में हैं, उन्हे समझाकर मुख्यधारा में लायेंगे.

लोकसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम का बयान

आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि विष्णु देव साय की सरकार किए हुए वादों को पूरा कर रही. आने वाले समय में भी जनता का पूरा समर्थन भाजपा को मिलेगा.

बीजेपी की बैठक पर बयान

बीजेपी की बैठक को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा पार्टी के निर्देश हैं कि  सरकारों को कैसे होना चाहिए, बार बार बीजेपी की सरकार बने, उसके लिए स्पष्ट दिशा निर्देश हैं उस पर चर्चा होगी, साथ ही जमीन पर बैठकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सुनी लोगों की समस्याएं सुनी और बोले कि जिला पंचायत का सदस्य रहा हूं. लोगों के बीच ऐसे ही जाना होता है.जैसे पहले रहे, वैसे ही रहे तो ठीक लगता हैं. जो बदल गया वो ठीक नहीं है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News