mor36garh-logo

मोटर साइकिल से शराब परिवहन करते दो गिरफ्तार

भिलाई। थाना भिलाई-3 अंतर्गत अवैध शराब परिवहन करते एक तस्कर पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे कुल 74 पौवा शराब मिली है। प्रकरण में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन भी जपत कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि पुरैना की तरफ से दो व्यक्ति मोटर साइकिल में अवैध शराब लेकर जा रहे है। सूचना पर पुलिस घेराबंदी कर घटनास्थल सिरसा गेट चौक के पास मोटर साइकिल को रोककर पूछताछ करने और तलाशी लेने पर इतवारी ढीमर (33 वर्ष) और महेश ढीमर (22 वर्ष) निवासी निवासी बाजार चौक भिलाई-3 के कब्जे से 74 पौवा बरामद किया है। जब्त शराब की कीमत 9620 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Mor36garh

Mor36garh

Related News