हिमाचल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से आने वाली सब्जियां रास्ते में ही बारिश की वजह से यहां तक नहीं पहुंच पा रही है. एक और विक्रेता नवाब ने बताया कि 20% सब्जियां सड़ी हुई आ रही हैं
नई दिल्ली: देशभर में हो रही भारी बारिश का असर अब दिल्ली एनसीआर में बिकने वाली सब्जियों पर भी नजर आने लगा है. बारिश आने की एक ओर जहां लोग खुशी मना रहे हैं, तो वहीं दिल्ली की अलग-अलग सब्जी मंडियों के विक्रेता खून के आंसू रो रहे हैं. सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं, जिस वजह से लोग सब्जियां नहीं खरीद रहे हैं. 20% सब्जियां रोज फेंकी जा रही हैं. यही नहीं सब्जी मंडियों के विक्रेताओं को जो आढ़ती सब्जियां दे रहे हैं, वो भी सड़ी हुई सब्जियां दे रहे हैं.
आसमान छू रहा है रेट
ऐसे में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसका सीधा असर दिल्ली में रहने वाले लोगों की जेब पर भी पड़ रहा है. जिन्हें हरी सब्जियां खाने का शौक है और जिनका खाना, बिना सब्जियों के पूरा नहीं होता सबसे ज्यादा दिक्कत उन्हें उठानी पड़ रही है. उन्हें बढ़ी हुई कीमतों पर सब्जियां खरीदनी पड़ रही है. हमने ओखला सब्जी मंडी पहुंचकर ग्राउंड रिपोर्ट की और सब्जी विक्रेताओं से जाना उनका हाल. जानकारी लेने पर पता चला कि सब्जियों के दाम में उछाल पिछले दो हफ्ते के दौरान आया है.
इतनी बढ़ गई हैं कीमत
ओखला सब्जी मंडी में लहसुन 100 रुपए किलो बिक रहा है, जबकि आलू 80 रुपए किलो, प्याज 90 रुपए किलो बिक रहा है. हरी सब्जियों की बात करें जैसे करेला 50 रुपए किलो, लौकी 60 रुपए किलो, तोरई 70 रुपए किलो और घुइयाँ 40 रुपए किलो बिक रही है. गाजर 50 रुपए किलो है. बैंगन 90 किलो तक बिक रहा है.
ओखला और आजादपुर सब्जी मंडी से जो सब्जी विक्रेता बाहर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सब्जियां बेच रहे हैं वो और भी ज्यादा महंगी बेच रहे हैं. वो कम से कम 10 रुपए और बढ़ाकर इन सब्जियों पर बेच रहे हैं, जिस वजह से लोगों की थाली से हरी सब्जियां फिलहाल इस बारिश के मौसम में गायब होना शुरू हो गई है. लोग सब्जियां महंगी होने की वजह से इन्हें काम खरीद रहे हैं.
इस वजह से महंगी हुई है सब्जिया
ओखला सब्जी मंडी के धर्मराज ने बताया कि बारिश के कारण सब्जियों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. इससे सब्जियों के उत्पादन में काफी कमी आई है. धर्मराज ने बताया कि वह लहसुन बेच रहे हैं. लहसुन की कीमतों में 20 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. अभी तक लहसुन 80 रुपए किलो था अब 100 रुपए किलो हो गया है. एक और विक्रेता मन्नत ने बताया कि हरी सब्जियां ज्यादा महंगी हो गई है. करेला, भिंडी, लौकी, कद्दू, पत्ता गोभी और फूल गोभी इन सभी सब्जियों में 10 से 20 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. वजह यह है कि सड़ी हुई सब्जियां आ रही है.
20% सब्जियां सड़ी हुई आ रही हैं
बारिश की वजह से सब्जियां जल्दी सड़ जा रही है. हिमाचल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से आने वाली सब्जियां रास्ते में ही बारिश की वजह से यहां तक नहीं पहुंच पा रही है. एक और विक्रेता नवाब ने बताया कि 20% सब्जियां सड़ी हुई आ रही हैं. शिमला मिर्च हरी मिर्च तक महंगी हो गई है. सभी की कीमतें बढ़ रही हैं. जब तक बारिश रहेगी तब तक सब्जियों के दाम इसी तरह बढ़ते रहेंगे.




