mor36garh-logo

राज्य सरकार ने IPS अफसरों के किये तबादले, इन्हे बनाया गया एडिश्नल एसपी

रायपुर।  2019 और 2020 बैच IPS अफसरों को नयी पोस्टिंग दी गयी है। छह एडिश्नल एसपी का तबादला हुआ है। आदेश के मुताबिक 2019 बैच के निखिल अशोक कुमार रखेचा को नारायणपुर से सुकमार का एडिश्नल एसपी बनाया गया है। वहीं 2020 बैच के राबिंसन गुरिया को नारायणपुर का एडिश्नल एसपी बनाया गाय है। वहीं राजनाला स्म्रुत्रिक को सीएसपी अंबिकापुर से एडिश्नल एसपी दंतेवाड़ा बनाया गया है।

वहीं संदीप कुमार पटेल को सीएसपी बिलासपुर से एसडीओपी भानुप्रतापपुर बनाया गया है। 2020 बैच के विकास कुमार को सीएसपी बस्तर से एडिश्नल एसपी कबीरधाम बनाया गाय है। वहीं मयंक गुर्जर को मानपुर अंबागढ़ चौकी का एडिश्नल एसपी बनाया गया है।

Mor36garh

Mor36garh

Related News