mor36garh-logo

हर हर शंभू भजन गायिका अभिलिप्सा पांडा ने छत्तीसगढ़ में दी प्रस्तुति

रायपुर। हर हर शंभू भजन गायिका अभिलिप्सा पांडा ने प्रस्तुति दी. साथ ही श्री राम लला के मोहक रूप को निहारते उनके बाल अठखेलियों को समर्पित भजन सुनकर लोग गुनगुनाने लगे।

ठुमक चलत राम चंद्र
बाजत पैजनियां
किलकि-किलकि उठत धाय
किलकि-किलकि उठत धाय,
गिरत भूमि लटपटाय
धाय मात गोद लेत,
दशरथ की रनियां
ठुमक चलत रामचंद्र,
बाजत पैंजनियां

ठुमक चलत रामचंद्र…

शिवरीनारायण से भगवान राम का पुराना नाता, यहीं श्रीराम ने माता शबरी के जूठे बेर खाए – छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले से भगवान राम का बहुत करीब से नाता है। यहां प्रभु श्रीराम ने वनवास का अधिक समय बिताया है, मान्यता है यहां प्रभु श्री राम ने शबरी के जूठे बेर खाए थे। यहां एक पेड़ ऐसा है जिसके पत्तों की आकृति दोने के सामान है, माता शबरी ने इसी दोने में राम लक्ष्मण को बेर रख कर खिलाए थे, इस वट वृक्ष का वर्णन सभी युगों में मिलने के कारण इसे अक्षय वट वृक्ष के नाम से जाना जाता है।

Mor36garh

Mor36garh

Related News