रायपुर। रायपुर एयरपोर्ट में बीते दिनों हुए टैक्सी वालों के विवाद और चाकूबाजी की घटना में जमकर बवाल मचा। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने टैक्सी वालों पर लगाम लगाने के लिए बुधवार को उन्हें चेतावनी दी है। देर शाम रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ खुद एयरपोर्ट पहुंचे।
जहां उन्होंने टैक्सी वालों को साफ शब्दों में कहा कि उन्हें रायपुर एयरपोर्ट में भविष्य में कोई विवाद नही चाहिए। उन्हें एयरपोर्ट पूरी तरह सुरक्षित चाहिए। आगे चंद्राकर ने टैक्सी वालों को कहा कि आप लोग जितनी बदमाशी करोगे उतनी मैं सख्ती करूंगा और चेकिंग को बढ़ाऊंगा।
पुलिस ने इन टैक्सी वालों को साफ तौर पर कहा है कि कोई भी टैक्सी ड्राइवर एयरपोर्ट के मुख्य गेट पर यात्रियों को लेने के लिए नही जायेगा। यात्री फोन पर जिस टैक्सी को बुक करेंगे, केवल वही सवारी लेने जाएगा।
पुलिस ने बुधवार को एयरपोर्ट में मौजूद गाड़ियों की कड़ाई से चेकिंग की। वहां से सवारी लेकर निकल रहे टैक्सी चालकों से भी पूछताछ की गई। पुलिस की ये चेकिंग टैक्सी वालों के बीच हुए झगड़े में चाकू चलने जैसी बात सामने आने के बाद एहतियातन तौर पर की गई। एडिशनल एसपी में इस तरह की चेकिंग आगे भी होने की बात कही है।