mor36garh-logo

मुख्यधारा से जुड़े नक्सली नहीं तो दिया जाएगा करारा जवाब : गृह मंत्री विजय शर्मा

दंतेवाड़ा। बस्तर में आज भाजपा संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बीजेपी प्रभारी ओम माथुर, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री समेत कई नेता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं गर्मजोशी के साथ सभी का स्वागत किया. वहीं नेताओं ने मां दंतेश्वरी के दर्शन किए. इस दौरान उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों पर दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि नक्सली मुख्यधारा में आए वरना करारा जवाब दिया जाएगा.

मां दंतेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे गृह मंत्री विजय शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए नक्सलियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा वार्ता के लिए मननाही नहीं है. बहके युवाओं को मुख्य धारा में आना पड़ेगा. नक्सलियों दिए दर्द से नौजवान, सीविलियन और जानवर तक कराह रहे है. आईडी ब्लास्ट में दर्जनों लोग घायल होते हैं. रायपुर हॉस्पिटल में 6 जवान भर्ती हैं. जिनमें 3 जवान के पैर जा चुके है, ये सामाजिक पीड़ा है. नक्सली मुख्यधारा में आए अन्यथा इस दर्द का हिसाब लिया जाएगा.

Mor36garh

Mor36garh

Related News