mor36garh-logo

Naxal Brutality : पामेड़ में बड़ी नक्सली वारदात! अगवा ठेकेदार इम्तियाज अली की हत्या, जंगल में शव के साथ नक्सल पर्चा भी मिला…

बीजापुर। Naxal Brutality : नक्सल प्रभावित क्षेत्र पामेड़ में रविवार को हुए नक्सली अपहरण ने सोमवार सुबह दिल दहला देने वाला मोड़ ले लिया है। सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार इम्तियाज अली का शव आज सुबह जंगल से बरामद किया गया है। नक्सलियों ने बेरहमी से उनकी हत्या करदी है और घटनास्थल पर सड़क निर्माण के खिलाफ पर्चा भी फेंका है।
काम की समीक्षा के दौरान किया गया अपहरण
रविवार को ठेकेदार इम्तियाज अली अपने सहयोगी के साथ इरापल्ली इलाके में सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा करने पहुंचे थे। तभी नक्सलियों ने दोनों को घेर लिया। ठेकेदार का साथी किसी तरह जान बचाकर नजदीकी सुरक्षा कैंप पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही बीजापुर पुलिस ने व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया।
नक्सलियों ने क्रूरतापूर्वक की हत्या
पुलिस और सुरक्षा बलों को रातभर की सर्चिंग के बाद आज सुबह जंगल में ठेकेदार का शव बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी। शव के पास मिला नक्सल पर्चा पामेड़ एरिया कमेटी का है, जिसमें सड़क निर्माण कार्य का विरोध दर्ज किया गया है।
पुलिस के अधिकारिक बयान
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सली लगातार क्षेत्र में विकास कार्यों को रोकने और ग्रामीणों में भय पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
श्रमिकों में दहशत
Naxal Brutality : यह इलाका लंबे समय से नक्सल गतिविधियों के लिए बेहद संवेदनशील माना जाता है। ठेकेदार की हत्या के बाद क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों, मशीन ऑपरेटर और ठेकेदारों में भय और तनाव व्याप्त है, जबकि प्रशासन ने विकास कार्य न रुकने देने का आश्वासन दिया है।
Mor36garh

Mor36garh

Related News