mor36garh-logo

खुद को दिल्ली पुलिस का SI बताकर महिलाओं से करता था दोस्ती, IGI एयरपोर्ट से फर्जी पुलिसवाला अरेस्ट

दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर महिला पुलिसकर्मियों और अन्य महिलाओं को झांसे में लेने वाले एक फर्जी पुलिसकर्मी को IGI एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. 

दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर महिला पुलिसकर्मियों और अन्य महिलाओं को झांसे में लेने वाले एक फर्जी पुलिसकर्मी को IGI एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान 23 वर्षीय साहिल कुमार के रूप में हुई है, जो राजस्थान के अलवर का रहने वाला है.

जानकारी के अनुसार 7 जुलाई को दोपहर करीब 3:30 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 के डिपार्चर फोरकोर्ट पर CISF की टीम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान संदिग्ध युवक को पकड़ा गया था. युवक ने सफेद रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर दिल्ली पुलिस का लोगो बना हुआ था.

पूछताछ में जब वह अपनी पोस्टिंग के बारे में में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया और गोलमोल जवाब देने लगा तो सीआईएसएफ को शक हुआ. जांच में पाया गया कि उसके पास जो दिल्ली पुलिस का ID कार्ड था, वह नकली था.
महिलाओं को फंसाता था साहिल 
CISF की शिकायत पर IGI एयरपोर्ट थाना पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पूछताछ और छानबीन के दौरान पता चला कि साहिल खुद को दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर बताकर सोशल मीडिया पर महिलाओं को फंसाने की कोशिश कर रहा था.
Mor36garh

Mor36garh

Related News