mor36-red-logo

सीरीज जीतने से 152 रन दूर भारत; रांची टेस्ट के तीसरे दिन स्कोर 40/0; इंग्लैंड दूसरी पारी में 145 रन पर ऑलआउट

रांची। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने तीसरे दिन रविवार को स्टंप्स तक बगैर किसी नुकसान के 40 रन बना लिए हैं। टीम मैच और सीरीज जीतने से 152 रन दूर है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल नॉटआउट हैं। इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन के तीसरे सेशन में दूसरी पारी में 145 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की पहली पारी के 46 रन की लीड के आधार पर भारत को 192 रन का टारगेट मिला। इससे पहले, इंग्लैंड टीम पहली पारी में 353 और भारतीय टीम 307 रन पर ऑलआउट हुई।

Mor36garh

Mor36garh

Related News

Recent News