आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ही गुजरात टाइटंस की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं।
पीटीआई ने ट्वीट किया है कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बाएं टखने में चोट के कारण अगले महीने शुरू होने वाले आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्हें ब्रिटेन में इसका ऑपरेशन करवाना होगा। बीसीसीआई के सूत्रों ने गुरुवार को पीटीआई को यह जानकारी दी।
गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका
मोहम्मद शमी का आईपीएल में लंबा अनुभव रहा है। ऐसे में अगले सीजन में ना होना गुजरात टाइटन्स के लिए बड़ा झटका हो सकता है। हार्दिक पांड्या पहले ही टीम को छोड़कर वापस मुंबई इंडियंस जा चुके हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि गुजरात टाइटंस की टीम किसी खिलाड़ी को शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल करती है.