WhatsApp Image 2025-06-20 at 12.52.10 PM

माघ पूर्णिमा पर स्नान का ब्रह्म मुहूर्त जानें, इस दिन अभिजीत मुहूर्त का भी बन रहा शुभ योग …

वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 23 फरवरी दोपहर 03:33 से शुरू होगी और इस तिथि का समापन 24 फरवरी शाम 05:59 पर होगा. हिन्दू धर्म में उदया तिथि का विशेष महत्व है, ऐसे में माघ पूर्णिमा व्रत 24 फरवरी 2024, शनिवार के दिन रखा जाएगा.

पंचांग बताया गया है कि पूर्णिमा तिथि के दिन सूर्योदय सुबह 06:42 पर होगा. वहीं इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05:11 से सुबह 06:02 के बीच रहेगा. पूर्णिमा तिथि के दिन स्नान के लिए ब्रह्म मुहूर्त को बहुत ही उपयुक्त समय माना जाता है. साथ ही बता दें कि दान-पुण्य के लिए अभिजीत मुहूर्त को विशेष महत्व दिया गया है. इस दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:11 से दोपहर 12:55 तक रहेगा.

माघ पूर्णिमा पूजा महत्व

शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि के महत्व को विस्तार से बताया गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो व्यक्ति पूर्णिमा तिथि के दिन पूजा-पाठ और स्नान-दान करता है. उन्हें सभी प्रकार के दुखों से मुक्ति मिल जाती है और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

इस विशेष दिन पर भगवान विष्णु की उपासना करने से धन ऐश्वर्य और आरोग्यता का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही पूर्णिमा तिथि के दिन व्रत का पालन करने से और जरूरतमंद लोगों को भोजन, वस्त्र या धन का दान करने से ग्रह दोष भी दूर होते हैं.

Mor36garh

Mor36garh

Related News