mor36garh-logo

वित्त मंत्री ओपी चौधरी 9 फरवरी को पेश करेंगे बजट

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का पहला बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। जो पूरे माह चलेगा। पहले दिन राज्यपाल हरिचंदन का अभिभाषण होगा । साय सरकार का पहला बजट 9 फरवरी को वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे।

वित्त विभाग ने कल रात तिथि तय कर विधानसभा सचिवालय को सूचित किया। इससे पहले यह सूचना न दिए जाने विधानसभा  सचिवालय , सत्र की पूरी कार्यवाही तय नहीं पा रहा था। स्पीकर डॉ रमन सिंह आज दोपहर , परंपरागत पत्रकार वार्ता में सत्र की पूरी जानकारी देंगे।

Mor36garh

Mor36garh

Related News