रायपुर। त्रिवेणी संगम राजिम में माघ पूर्णिमा 24 फरवरी से 8 मार्च महाशिवरात्रि तक होने वाले राजिम कुंभ कल्प की तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया है। कल शनिवार दिनांक 3 फरवरी 2024 को दोपहर श्री राजीव लोचन मंदिर राजिम के निकट परिसर में प्रदेश के धर्मस्व, संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आयोजन संबंधित तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। इस बैठक में महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद जी महाराज, महंत रामसुंदर दास जी महाराज, स्वामी श्री राजीव लोचन दास जी महाराज, स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज सुरेश्वर महादेव पीठ सहित गायत्री परिवार, प्रजापिता पुष्पा बहन जी, ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय ने सहमति प्रदान की है तथा वे उपस्थित रहेंगे।
राजिम कुंभ में पधारेंगे देशभर के साधु संत किया जा रहा आमंत्रित
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इस वर्ष त्रिवेणी संगम राजिम में कुंभ कल्प 2024 की घोषणा के बाद इस आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए देशभर के साधु, संत, महात्माओं को आमंत्रित किया जा रहा है।
इस संबंध में धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर राजिम कुंभ कल्प आयोजन समिति में प्रारंभ से ही जिम्मेदारी निर्वहन करने वाले गिरीश बिस्सा ने ’’गायत्री पीठाधीश’’ के प्रमुख डॉ. चिन्मयानंद जी का आज रायपुर में भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत कर राजिम कुंभ कल्प मेला में आमंत्रित किया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के डॉ. अरूण मढ़रिया व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।