WhatsApp Image 2025-06-20 at 12.52.10 PM

भारतीय टीम के फैंस को बड़ा झटका, टेस्ट में नहीं खेलेंगे विराट कोहली

हैदराबाद।    पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों से बाहर हो गए हैं. यानी वो शुरुआती दो मैच नहीं खेलेंगे. इस बात की जानकारी खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दी है.

बीसीसीआई ने कहा, ‘विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट से हटने का अनुरोध किया है. विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं से बात की है. कोहली ने इस बात पर जोर दिया है कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है.

भारतीय बोर्ड ने आगे कहा, ‘बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करता है. बोर्ड और टीम प्रबंधन ने स्टार बल्लेबाज को अपना समर्थन दिया है और टीम के बाकी सदस्यों से टेस्ट सीरीज में सराहनीय प्रदर्शन करने का पूरा भरोसा है.’

अपने बयान में कहा, ‘बीसीसीआई मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करता है कि वे विराट कोहली की प्राइवेसी का सम्मान करें और उनके व्यक्तिगत कारणों की प्रकृति पर अटकलें ना लगाएं. आगामी टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. जल्द ही विराट के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया जाएगा.’

Mor36garh

Mor36garh

Related News