mor36-red-logo

शूरा खान के जन्मदिन पर अरबाज़ खान ने लुटाया प्यार, अपनी स्माइल का शूरा को दिया केडिट …

एक्टर अरबाज खान और शूरा खान इन दिनों क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. 18 जनवरी को शूरा खान का जन्मदिन था, जिस पर नई नए नवेले पतिदेव ने भरपूर प्यार बरसाया है. उन्होंने सोशल मीडिया में एक प्यारी सी फोटो डालकर अपनी मुस्कान का क्रेडिट अपनी पत्नी को दिया है.

बता दें कि अरबाज ने शूरा खान के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. साथ उन्होंने कैप्शन भी शेयर किया है. अरबाज ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरी प्यारी शूरा तुम्हे बर्थडे की बहुत सारी शुभकामनाएं… मुझे कोई इतना स्माइल नहीं करवाता, जितना तुम मुझे करवाती हो. मैं तुम्हारे साथ बड़ा होना चाहता हूं. ऊप्स.. बड़ा नहीं बुढ़ा.. बहुत बुढ़ा… जब यूनिवर्स हम दोनों को एक साथ लेकर आया तो ये मेरा साथ होने वाली सबसे अच्छी चीज थी.

बता दें कि हाल ही में अरबाज ने शूरा खान के साथ शादी की है. यह शादी उन्होंने अपनी बहन अर्पिता के घर की थी. बेहद नजदीकी और खास लोगों के साथ उन्होंने शूरा को अपना बनाया था. शादी के 2, 3 दिन पहले उन्होंने शूरा खान को प्रपोज भी किया था.

Mor36garh

Mor36garh

Related News

Recent News