mor36garh-logo

चरणदास महंत ने रेणुका सिंह पर कसा तंज : बोले- बड़ी मुश्किल से तो बेचारी चुनाव जीत कर आई थी मुख्यमंत्री बनने, लेकिन…

कोरिया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विधायक रेणुका सिंह के जीतने के बाद अपने क्षेत्र का दौरान नहीं करने को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने आई थी. आप लोगों ने बनाया नहीं. बड़ी मुश्किल से तो बेचारी जीत कर आई थी. देखो एक साल में कितनी बार आती है और 5 साल में कितनी बार. अभी तो 1 महीना ही हुआ है.

बता दें कि, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व भरतपुर सोनहत विधानसभा की विधायक रेणुका सिंह लगातार पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाई हुई है. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से लेकर अब तक विधायक रेणुका सिंह न क्षेत्र में आई हैं और न ही भाजपा के कार्यक्रमों में नजर आईं हैं.

Mor36garh

Mor36garh

Related News