रायपुर। Meat in Syrup : राजधानी रायपुर के देवपुरी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिला को दी गई कैल्सिड सिरप की एक बोतल के अंदर मांस जैसा पदार्थ मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (FDA) ने घटना को अत्यंत गंभीर मानते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है।
FDA ने जांच के लिए लैब में भेजा नमूना
6 दिसंबर को शिकायत मिलने के बाद, FDA की संयुक्त जांच टीम ने 7 दिसंबर 2025 को संबंधित कैल्सिड सस्पेंशन 200ml (बैच ALGE 4061) का विधिवत नमूना संग्रह किया। यह दवा हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित एक्टिनोवा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित है। सभी नमूने राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, रायपुर भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आते ही औषधि अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला ?
कमल विहार सेक्टर-5 निवासी गर्भवती देविका साहू 6 दिसंबर की दोपहर देवपुरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थीं। जांच के दौरान कर्मचारियों ने उन्हें कैल्शियम सिरप दिया। देविका ने जैसे ही सिरप का सेवन किया, उनके मुंह में मांस जैसा टुकड़ा महसूस हुआ। घबराकर उन्होंने सिरप उगला तो उसमें टुकड़ा दिखाई दिया। पीड़ित महिला ने दावे के साथ कहा, दवा में निकला टुकड़ा मांस का ही था। देविका साहू ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और DGP को भी लिखित शिकायत भेजी है।
स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर दवाओं की जांच
Meat in Syrup : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने प्रदेश में उपलब्ध औषधियों की गुणवत्ता का विशेष निरीक्षण अभियान तेज कर दिया है। FDA ने जनता से अपील की है यदि किसी भी संदिग्ध दवाई की जानकारी मिले तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 9340597097 पर सूचना दें।




