mor36garh-logo

मंत्री का काफिला रोकना पड़ा महंगा, 15 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों पर FIR, खराब सड़क को लेकर चल रहा था प्रदर्शन

बिलासपुर। मंत्री का काफिला रोकना प्रदर्शनकारियों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के काफिले को रोकने के मामले में 15 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर में सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। भारी बारिश के बीच जगह-जगह जलभराव और टूटी सड़कों ने जनजीवन को परेशान कर रखा है। इसी बीच केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के काफिले को युवाओं के एक समूह ने मनियारी नदी के पुल पर रोक दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना तब हुई जब मंत्री साहू एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर मुंगेली लौट रहे थे। जैसे ही उनका काफिला मनियारी नदी पुल के पास पहुंचा, प्रदर्शनकारियों ने सड़क की हालत को लेकर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी और मंत्री के काफिले को बीच सड़क पर रोक दिया।

प्रदर्शनकारियों ने ‘खराब सड़क नहीं चलेगी’ और ‘नेताओं की लापरवाही बंद करो’ जैसे नारे लगाए। बीच सड़क पर धरने पर प्रदर्शनकारी युवा बैठ गये, जिससे मंत्री का काफिला करीब 20 मिनट तक रुका रहा। प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन प्रदर्शनकारी अड़े रहे। जिसके बाद आखिरकार, मंत्री को वैकल्पिक रास्ते से रवाना होना पड़ा।

घटना के बाद तखतपुर थाना पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 15 से अधिक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। नए आपराधिक संहिता BNS की धारा 191(2) और 126(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन धाराओं के तहत सार्वजनिक मार्ग बाधित करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं। प्रदेश में पिछले चार दिनों से मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे नदियां-नाले उफान पर हैं और कई जगहों पर सड़कें कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। यही कारण है कि अब सड़क पर उतरकर विरोध जताना पड़ा।

Mor36garh

Mor36garh

Related News