mor36garh-logo

11 से 25 जुलाई तक नोएडा की इन सड़कों पर लगेगा जाम.. ट्रैफिक भी होगा डायवर्ट

नोएडा में कांवड़ यात्रा के चलते ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. गौरतलब है कि 11 जुलाई से 25 जुलाई तक भारी वाहनों का रूट बदला गया है. वहीं दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे से नहीं जा सकेंगे.हालांकि पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि लोगों को परेशानी न हो.

नोएडा: सावन महीने में कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने 11 जुलाई रात 10 बजे से 25 जुलाई तक के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है. यह प्लान खास तौर पर गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ और मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों के लिए रहेगा. यह जानकारी नोएडा डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने दी है.

हालांकि इस रूट डायवर्जन में एम्बुलेंस, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में लगे वाहन और शासकीय वाहनों को छूट दी गई है. बाकी सभी कमर्शियल वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से ही जाना होगा. डीसीपी ट्रैफिक ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें और यात्रा से पहले रूट की जानकारी जरूर पढ़ लें. किसी भी इमरजेंसी के लिए या सहायता के लिए आप 9971009001 पर कॉल कर सकते हैं और 7065100100 इस नंबर पर व्हाट्सएप पर सहायता ले सकते हैं.
नोएडा का रूट डाइवर्जन
चिल्ला रेड लाइट से गाजियाबाद, हापुड़ या मुरादाबाद जाने वाले सभी मालवाहक वाहन अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होते हुए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करेंगे. वहीं डीएनडी फ्लाईओवर से नोएडा होकर इन शहरों की ओर जाने वाले वाहन भी इसी एक्सप्रेस-वे से डायवर्ट किए जाएंगे. दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर और औखला बैराज के रास्ते नोएडा में प्रवेश कर गाजियाबाद या मुरादाबाद जाने वाले वाहन भी ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से भेजे जाएंगे. एनआईबी, मॉडल टाउन, छिजारसी और ताज हाईवे से आने वाले मालवाहक वाहन भी अब सीधे ईस्टर्न पेरीफेरल के रास्ते भेजे जाएंगे. एमपी-01 मार्ग पर बने एलिवेटेड रोड से चलने वाले वाहन भी अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होते हुए ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग करेंगे.
Mor36garh

Mor36garh

Related News