mor36garh-logo

अतिरिक्त स्टॉक ना रखें, जरूरत के हिसाब से भरवाए पेट्रोल-डीजल, रायपुर कलेक्टर ने की अपील

रायपुर।   हिट एंड रन कानून में संशोधन के बाद नए नियमों को लेकर भारी वाहन चालक देशभर में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. हड़ताल की वजह से वाहनों में पेट्रोल-डीजल भराने के लिए पंपों में लंबी कतारे लग रही है. हड़ताल से बनने वाली परिस्थितियों पर रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे सहित प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है और स्थितियों की लगातार समीक्षा की जा रही है. ज़िले के पेट्रोल पंपों में अभी पर्याप्त स्टॉक आम जनों के उपयोग के लिए उपलब्ध है, लोगों को अफ़वाहों पर ध्यान ना देने और ज़रूरत के हिसाब से ही वाहनों में ईंधन भरवाने की अपील कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने राजधानी की जनता से की है.

बता दें कि, ईंधन की निरंतर आपूर्ति के लिए ज़िला अधिकारी लगातार ऑयल वितरण कंपनियों से संपर्क में है और रायपुर ज़िले के सभी पेट्रोल पंपो में ऑयल कंपनियों द्वारा निरंतर डीज़ल-पेट्रोल की आपूर्ति की जा रही है. वितरण कंपनियों के प्रतिनिधियों ने आगे भी जनहित और जन उपयोग के लिए ईंधन की आपूर्ति किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होने का आश्वासन प्रशासन को दिया है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News