mor36-red-logo

पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर आरक्षक ने की करोड़ों की ठगी, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

बिलासपुर। नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले पुलिस आरक्षक पंकज शुक्ला को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी कांस्टेबल ने 21 बेरोजगार युवकों से 1 करोड़ 13 लाख की ठगी की थी. वह अपनी पहुंच का हवाला देकर युवकों को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर शिकार बनाता था. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार फरार था. सिविल लाइन पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 420, 120 बी के तहत कार्रवाई कर रही है.

पुलिस लाइन में रहने वाला आरोपी कांस्टेबल पंकज शुक्ला आईजी ऑफिस में पदस्थ था. इस दौरान उसने डीजीपी कोटे से आरक्षक की नौकरी लगाने का झांसा देकर 21 लोगों से 1 करोड़ 13 लाख रुपये की ठगी कर ली. कुछ लोगों को फर्जी प्रमाण पत्र भी बांट दिया. पीड़ितों को पैसा लौटाने का आश्वासन देकर टालमटोल करता रहा. इसके बाद पैसा वापस नहीं होने पर पीड़ितों ने मामले की रिपोर्ट 10 अगस्त 2023 को सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई. पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी कांस्टेबल की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News

Recent News