रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद अब सरकार बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, दो डिप्टी सीएम समेत 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं। नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 13 दिसंबर को दोपहर 2 बजे कार्यक्रम होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के सीएम और अन्य नेता शामिल होंगे।